किताबें यानी ज्ञान का भंडार किताबें हमारी उस प्रकार की मित्र होती है उसकी जिनसे बेहतर हमें जीवन की सही दिशा कोई और नहीं दिखा सकता। किताबें कई लोगों के अनुभव और अनेक लोगों की जिंदगियों की कहानी को अल्फाजों में हमारे सामने रखती है।
किताबें पढ़ना और अच्छी किताबें पढ़ना हर एक व्यक्ति की जिंदगी मैं बहुत बड़ा बदलाव ला सकता, अक्सर हम सुनते हैं कि हमें हमारी रोज़मर्रा की जिंदगी में किताबों को शामिल करना चाहिए। जितना हो सके उतना अच्छा ज्ञान किताबों से हासिल करके हमारी जिंदगी में ज्यादा से ज्यादा बदलाव लाने की कोशिश करना चाहिए।
क्या किताबें हमारी जिंदगी को बदल सकती है?
किताबों में वह ताकत होती है कि किसी भी इंसान की दिशा को पूरी तरह बदल सकती है, एक अच्छी किताब किसी ना किसी अनुभव को हमारे सामने लाती है और यह अनुभव अगर हम हमारी जीवन में अपना लें तो हम अनेक परिस्थितियों का सामना इतने बेहतर ढंग से कर पाएंगे कि, हमें हमारे जीवन में आने वाली परेशानियों बड़ी नहीं लगेगी।
चाहे बात पैसा कमाने की हो, कोई नौकरी पाने की हो, या फिर किसी रिश्ते में बेहतर करने की हो, और इस दुनिया में होने वाले तमाम चीजों की, इन सब से जुड़ी हुई किताबें आज के समय में आपको आसानी से मिल जाएगी और यकीन मानिए कि यह किताबें आपको किसी भी चीज़ को देखने का एक अलग नजरिया देंगी।
जब भी आपकिसी किताब को पढ़ते है तो आपको इस दुनिया को देखने का एक अलग नजरिया मिलता है जो हमें मानसिक रूप से बहुत ज़्यादा मजबूत बनाता है इसीलिए किताबें हमारी जिंदगी को बदलने की ताकत रखती है।
यह भी पढ़े –
4 ऐसी किताबें जिन्होंने बदली कई लोगो की जिंदगी
दोस्तों इस दुनिया में वैसे तो कई हज़ारो, लाखों लेखक और उनकी कई लाखों किताबें मौजूद है और किसी भी किताब को किसी अन्य किताब से बेहतर या बुरा कहना गलत है। हर बो किताब जिसे एक अच्छे उद्देश्य के साथ लिखा गया है, उस किताब से आप केवल ज्ञान ही प्राप्त करेंगे।
हो सकता है कि आप किसी किताब में लिखे हुए किसी विचार से सहमत न हो पर आपको यह भी मानना होंगे की दुनिया में मौजूद कई लोग वैसी ही बिचारधाराएँ रखते है।
उसी तरह चलिए जानते हैं ऐसी ही चार किताबों के बारे में जिसे लोगों द्वारा अपनी जिंदगी में बहुत बड़ा अरे उसी तरह चलिए जानते हैं ऐसी ही चार किताबों के बारे में जैसे लोगों द्वारा काफी सहारा मिली और लोगों ने इसे इन्हें जिंदगी बदलने वाली किताबों के रूप में भी जाना
Book | Author | Link |
---|---|---|
Think and Grow Rich | Napoleon Hill | Link |
Tao Te Ching | Laozi | Link |
As a Man Thinketh | James Allen | Link |
Quiet: The Power of Introverts… | Susan Cain | Link |
1. Think and Grow Rich
![](http://meaningmatlab.com/wp-content/uploads/2023/10/Think-And-Grow-Rich-1.webp)
अक्सर लोगों को मन ही मन यह सवाल बार बार आता है कि आखिर ये अमीर लोग इतने अमीर क्यों होते इसी तरह “Think and Grow Rich” के ऑथर नेपोलियन हिल के मन में यही सवाल बार बार आ रहा था।
उन्होंने इस सवाल का जवाब पाने के लिए दुनिया में मौजूद अधिक से अधिक सफल व अमीर लोगों से मिलकर उनकी आदतो और उनकी रोज़मर्रा के जीवन में होने वाली गतिविधियों को समझने लगे और इन सभी में जो चीज़ सामान्य लगी उसे उन्होंने इस किताब में लिखा कि आखिर अमीर लोग इतने अमीर क्यों होते हैं उनकी आदतें क्या होती है जो हर अमीर आदमी अपनी जिंदगी में करता है।
2. Tao Te Ching
![](http://meaningmatlab.com/wp-content/uploads/2023/10/Tao-Te-Ching-1.webp)
“Tao Te Ching” By Laozi जिसका सही उच्चारण Dao De Jing है जिसके अर्थ को ज़िंदगी जीने का रास्ता भी कह सकते हैं, इस किताब के माध्यम से आप अपने जीवन में लेने वाले निर्णय और कठिन सवालों का जवाब देने के लिए सक्षम हो जाएंगे।
आप उन चीजों को कबूल करना शुरू कर देंगे जिसे हम कभी भी गलत नहीं समझते हैं जैसे कि हमारे द्वारा बोली हुई कोई भी चीज जो हमें हमेशा सही लगती है पर यह किताब आपको उन सभी बातों को देखने का और समझने का एक अलग नजरिया देंगी।
3. As a Man Thinketh
![Best Book By James Allen](http://meaningmatlab.com/wp-content/uploads/2023/10/As-a-man-Thinketh-1.webp)
जब बात हमारी सोच की आती है तो यह बात आपके अंदर मौजूद पॉज़िटिव और नेगेटिव बिचार पर बहुत अधिक निर्भर करती है और यह किताब “As a Man Thinketh” जिसे James Allen द्वारा लिखा गया है, आपको बताती है कि अपने दिमाग मैं कौन से बिचार लाने चाहिए और कौन से नहीं।
यह किताब हमें बताती है कि हमारे द्वारा लाए हुए पॉज़िटिव और नेगेटिव विचारों द्वारा हमारे जिंदगी पर क्या असर पड़ता है। इस किताब में लेखक कई उदाहरणों के साथ हमें यह बताते हैं कि हम हमारे जीवन में कुछ पाना तो चाहते हैं पर उसे पाने के लिए हम हमारी सोच में कोई भी पॉज़िटिव इम्पैक्ट नहीं डालते हैं।
4. Quiet: The Power of Introverts in a World That Can’t Stop Talking Paperback
![Best Book By Susan Cain](http://meaningmatlab.com/wp-content/uploads/2023/10/Quiet-1.webp)
Introvert यह एक ऐसा शब्द है जो बेहद खास अगर अप एक इंट्रोवर्ट शख्सियत वाले इंसान तो यह किताब आपके लिए पड़ना बहुत ज़रूरी है। अक्सर लोग इंट्रोवर्ट को एक अलग नजर से देखते हैं। यह किताब “Quiet: The Power of Introverts” जिसे SUSAN CAIN द्वारा लिखा गया है।
वह इस किताब के माध्यम से बताती हैं कि आखिर इंट्रोवर्ट लोग इस दुनिया को किस नजरिये से देखते हैं और उन लोगों की तमाम खास बातें जिसे अक्सर लोग गलत समझते हैं। इस किताब को पढ़ने के बाद अगर आप एक इंट्रोवर्ट व्यक्ति है तो आपको इंट्रोवर्ट होने पर गर्व होगा।
निष्कर्ष
अक्सर लोग अपनी जिंदगी में परेशान होते हैं चाहे वह किसी रिश्ते से जुड़ी परेशानी हो पैसों से जुड़ी परेशानी हो या फिर किसी अन्य प्रकार की परेशानी हो, हर व्यक्ति कोई ना कोई परेशानी से जूझता रहता है।
किताबें पढ़ने से आपके जीवन में कठिनाई आना बंद हो जाएगी यह है तो मुमकिन नहीं, लेकिन अच्छी किताबों को सही तरह से व खुले बिचारों के साथ पढ़ कर उनसे ज्ञान हासिल करके किस परिस्थिति में हमें क्या करना चाहिए यह अच्छे से समझा जा सकता है और इसी प्रकार हम मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति का शांत मन से डटकर सामना कर पाते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाली किताब कौन सी है?
दुनिया में सबसे ज्यादा पढ़ी जाने बलि किताब इस्लाम धर्म की “कुरआन ए अजीम” है जो इस्लाम धर्म की सबसे महत्ब्पूर्ण किताब मानी जाती है।
किताब पढ़ना क्यों जरूरी है?
किताबें यानी ज्ञान का भंडार किताबें हमारी उस प्रकार की मित्र होती है उसकी जिनसे बेहतर हमें जीवन की सही दिशा कोई और नहीं दिखा सकता। किताबे पढ़ने से आप शारीरिक रूप से भी कई खुबिया प्राप्त कर लेते है जैसे ध्यान लगाना, मन संत रखना आदि।