iPhone 14 बिका कोड़ी के भाव: Flipkart ने दिए रिकॉर्ड तोड़ ऑफर्स, देखिये लोगो ने किस तरह खरीदा!


इंडिया में फिलहाल त्योहारों का दौर खूब जोरों शोरों से चल रहा है वही ईकॉम इंडस्ट्रीज़ इन त्योहारों के माहौल में लोगों को खुशियाँ पे खुशियाँ देने की होड़ में लगी हुई है, हम सभी जानते हैं कि ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट पर साल की सबसे बड़ी सेल Big Billion Days Sale ओर Great Indian Festival Sale 7 अक्टूबर 2023 से चालू हो गयी है।

इस बार डिस्कोउन्ट्स ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, सेल शुरू होने से पहले ही यह अनुमान लगाया जा रहा था कि iPhone 14 और iPhone 14 Plus ये दोनों ही मोबाइल काफी कम कीमत पर मिलेंगे। अगर आपके पास फ्लिपकार्ट का अर्ली ऐक्सिस यानी प्लस मेंबर सिर्फ वाला अकाउंट था तो आपने जरूर देखा होगा कि किस मोबाइल पर या अन्य प्रॉडक्ट पर कितना डिस्काउंट चल रहा था।

Iphone 14 पर थी सबकी नज़र

इस साल की फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन की सेल में सभी की नजर iPhone 14 पर अटकी हुई थी दोनों ही Ecommerce Platform में सेल शुरू होने से पहले तक आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस की प्राइस को लोगों के सामने नहीं लाया गया था, सिर्फ कुछ हिंट देने के तौर पर एक या दो नंबरसामने लाये गए थे।

Image from Flipkart App My Orders

हालांकि जब सेल शुरू हुई तो Big Billion Days Sale प्राइज बिना किसी बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के साथ 52,999 से शुरू थी जिस पर आप 30 ह़जार रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट ले सकते थे। हालांकि अभी भी इस सेल में आईफोन 14 की प्राइस 55,000 से 57,000 के बीच में चल रही है जिसकी एवरेज प्राइस लगभग 63,000 से 65,000 के बीच में चलती अगर आप बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के साथ इसे खरीदेंगे तो आपको यह 30,000 से 35,000 के बीच तक भी मिल सकता है।

अधिक पढ़े :-

iPhone 14 को कोड़ी के भाव खरीदा

आईफोन 14 पर बहुत ही गजब ऑफर्स आए हुए थे जिसे लोगो ने खूब इस्तेमाल किया अगर हम iPhone 14 पर मिलने वाले सभी ऑफर्स जैसे एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स को देखे तो ऐसा समझ आता है कि कई लोगों ने iPhone 14 को लगभग ₹30,000 तक की कीमत में खरीदा है।

यह इसलिए क्योंकि Flipkart ने बहुत ही बड़े – बड़े बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स निकाले थे जो कि अभी भी चल रहे है लेकिन जब इन ऑफर्स को iPhone 14 की सबसे कम कीमत के साथ इस्तेमाल किया गया तो आईफोन 14 लगभग 30 से 32,000 तक लोगों को आसानी से मिल गया।

iPhone की कितनी कीमत होगी वैल्यू फॉर मनी

iPhone का जब भी कोई नया मॉडल लॉन्च होता है तो हम सभी यह अच्छे से जानते हैं की उनकी लॉन्चिंग कीमत वैल्यू फॉर मनी ही होती है पर अगर उसी कीमत पर आपको कोई भारी डिस्काउंट मिल जाए तो वह सोने पर सुहागा होने वाली बात हो जाती है।

वैसे तो iPhone का कोई भी मॉडल iPhone 12, iPhone 13, या iPhone 14 आज भी बहुत अच्छे कैमरे और परफॉर्मेंस के साथ देखने को मिलता है जो आज भी कई Android मोबाइल नहीं दे पाते हैं। अगर आपको आईफोन 12 से आईफोन 14 के बीच में कोई भी मॉडल भारी डिस्काउंट पर मिल जाता है तो वह बहुत ही बढ़िया वैल्यू फॉर मनी डील होगी।

आई फ़ोन का कोई भी नया मॉडल काफी भारी कीमत के साथ आता है खैर वो उस तरह की परफॉर्मेंस, फीचर्स और अन्य काफी चीजें यूजर्स को देता है जिसकी वजह से उसकी कीमत इतनी ज्यादा होती है। आई फ़ोन लेने से पहले यह ध्यान रखें कि आपको उनकी किस तरह से जरूरत है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से ही किसी भी डिवाइस में इन्वेस्ट करें।


Leave a Comment