Flipkart Big Billion Days Sale: iPhone 14 मिलेगा 35000 में, जानिए क्या करना होगा!


फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल आने में महज कुछ ही घंटों का समय रह गया है, आपमें से वो हर व्यक्ति बहुत उत्सुक हैं जो इस सेल में अपने लिए कुछ नया खरीदने वाला है। ज्यादातर लोग आईफ़ोन ही खरीदने के लिए उत्सुक होंगे अगर आप भी वह व्यक्ति है जो आईफोन 14 फ्लिपकार्ट की इस बिग बिलियन डेज सेल में खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह है जानकारी बहुत उपयोगी साबित हो सकती है।

हालांकि फ्लिपकार्ट ने अभी तक आईफोन 14 की कीमत को पूरी तरह से नहीं बताया है, पर अपने प्रमोशन पोस्टर के माध्यम से फ्लिपकार्ट ने सभी यूजर्स को एक संकेत दे दिया है कि आईफोन 14 की कीमत 50,000 से कम में ही शुरू होगी, जोकि 40,000 से 50,000 के बीच में हो सकती है। लेकिन कुछ और भी बातें आपको जानना जरूरी है जिससे हो सकता है कि आईफोन 14 आपको 35 ह़जार तक मिल जाये। यह जानकारी फ्लिपकार्ट ने खुद अपने प्रमोशन पोस्टर के माध्यम से लोगों को दी है।

आईफोन 14 को कम से कम दाम पर खरीदने के लिए आपके पास फ्लिपकार्ट की प्लस मेम्बरशिप होना चाहिए क्योंकि प्लस मेंबर को ही 7 अक्तूबर 2023 से बिग बिलियन डेज सेल का अर्ली एक्सेस मिलेगा और 7 Oct को ही हमें आईफोन 14 पर मुमकिन सबसे कम दाम देखने को मिलेंगे।

NameStart DatePromo Link
Flipkart8th Oct 2023 (7th Oct Early Access)Big Billon Days Sale

Iphone 14 को कम से कम दाम पर खरीदने की कुछ टिप्स

नीचे दी हुई सारी चीजें आपके पास होना जरूरी है तब ही आप फ्लिपकार्ट की सेल में मिलने वाली किसी भी डील को आसानी से प्राप्त कर पाएंगे और कम से कम दाम पर अपनी पसंदीदा चीज़ खरीद पाएंगे।

  • iPhone 14 का अपना पसंदीदा वैरिएंट और कलर कार्ट में पहले से ऐड करके रख ले।
  • अपना एड्रेस पहले से ऐड करके रखे।
  • अपना पेमेंट मेथड रेडी रखे और हो सके तो क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करे।
  • बार बार रिफ्रेश करके देखते रहे और जब भी कीमत काम हो जाये तुरंत पेमेंट करके अपना आर्डर बुक कर।
  • Cash On Delivery न करें क्यूंकि उसमे आर्डर कैंसिल होने के चांस बढ़ जाते है।

Iphone 14 को 35,000 में कैसे खरीद सकते है?

फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज पोस्टर में जिस तरह से यह दिखाया गया है कि आईफोन की शुरुआती प्राइस 40 ह़जार से 50,000 के बीच में होगी जो कि बिना किसी बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के साथ शुरू होगी यानी इसे बिग बिलियन डे डील प्राइस कह सकते हैं।

उसी पोस्टर में हमें यह देखने को मिलता है कि अगर आपके पास कोई आईफोन या कोई अन्य मोबाइल है जिसे आप एक्सचेंज करा सकते हैं तो आपको ₹30,000 तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है जिसकी अलकने यह लगाई जा रही है की यदि आपके पास आईफोन 13 या आईफोन 12 हैं तो, यह फ़ोन यानी आईफोन 14 आपको ₹35,000 तक मिल सकता है।

अगर आप बैंक डिस्काउंट और अन्य फ्लिपकार्ट पर मौजूद डिस्काउंट का उपयोग का लाभ भी लेते हैं तो यह दाम और भी कम हो सकता है।

कब और कितने बजे मिलेगा iPhone 14 सबसे कम दाम पर?

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में सबसे कम कीमत हमें बस कुछ ही मिनटों के लिए देखने को मिलती है इसलिए जैसे ही रात के 12:00 बजे आप अपना पेमेंट मेथड, एड्रेस और जो भी वेरिएंट आपको लेना है उसको ऐड टु कार्ड करके पहले से सारी तैयारियां कर लें, ताकि जब भी आप कम दाम को देखे तो उसे आप जल्द से जल्द आर्डर कर सके।

अगर मान लीजिए कि आपका चुना हुआ वेरिएंट आउट ऑफ स्टॉक या चुनाव हुआ कलर आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है तो कुछ समय बाद आप दुबारा कोशिश करें वह कलर या वह वेरिएंट दोबारा स्टॉक में आ जाता है।


Leave a Comment