क्या आपके दिमाग में यह सवाल आया है कि कान, जो हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, उसके अंदर कोई छोटा कीड़ा चला जाए तो क्या वह कीड़ा चलकर कान के रास्ते हमारे दिमाग में घुस सकता है? आज हम इसी सवाल का जवाब देंगे।
कान और आंख, हमारे दिमाग के बहुत करीब मौजूद होते हैं और इनमें अगर कोई बाहरी चीज चली जाए तो हमारा सोना-जागना मुश्किल हो जाता है। हर व्यक्ति अपने सरीर के अंगों की देखभाल करता है, पर आपको यह जानना भी जरुरी है कि अगर कोई कीड़ा आपके कान में किसी कारण से चला गया है तो उसका उपचार और नुकसान क्या हो सकते हैं।
Table of Contents
क्या कोई कीड़ा कान से चलकर दिमाग तक पहुंच सकता है?
हमारे शरीर के ज्यादातर अंग छोटी-मोटी परेशानियों से लड़ने के लिए खुद से तैयार रहते हैं। उसी प्रकार, हमारे कान की संरचना भी ऐसी है कि इसमें मौजूद पर्दा और खोपड़ी की हड्डियाँ हमें किसी भी अनचाही चीज़ को कान के अंदर दिमाग में घुसने से रोकते हैं।
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कहा जा सकता है कि ऐसा कोई कीड़ा हमें ज्ञात नहीं है जो छोटा होने के बाद भी इतने मजबूत जबड़े रखता हो कि हमारे कान के पर्दे और हड्डियाँ को फाड़कर अंदर घुस सके। इसलिए यह भ्रम है कि कोई कीड़ा कान के रास्ते हमारे दिमाग में पहुंच सकता है। हमारे कान का सुरक्षा सिस्टम काफी मजबूत होता है जो इस प्रकार के स्थितियों से हमें बचाने में मदद करता है।
कान में कीड़ा जाने के नुकसान

कान में कीड़ा जाना, वैसे तो बहुत छोटी बात है जिसका उपचार घर पर ही किया जा सकता है, पर हमें इससे होने वाले कुछ बड़े नुकसान का भी पता होना चाहिए। कान में कीड़ा चला जाए तो कोई भी व्यक्ति काफी परेशान हो सकता है, घबराहट और अजीव बेचैनी होने लगती है।
1. इंफेक्शन होने का खतरा
कान में अगर कोई ऐसा कीड़ा चला जाए जो प्राकृतिक रूप से जहरीला माना जाता है, तो वह खतरा बन सकता है। अगर वह कीड़ा कान में जिंदा है तो यह एक खतरा पैदा कर सकता है। कान के अंदर काटने से इंफेक्शन हो सकता है, जिससे दर्द और नुकसान हो सकता है।
कीड़े जो नुकसान पहुंचा सकते हैं जैसे: मच्छर (Mosquito), चींटी (Ant), मकड़ी (Spider), तिलचट्टा (Cockroach)
2. सर दर्द और नींद न आना
कान में कीड़ा जाने के बाद जो सबसे आम परेशानी जिसका सामना किसी भी व्यक्ति को करना पड़ सकता है, वह यह है कि अगर वह कीड़ा जिंदा है, तो वह कोई न कोई हरकत करेगा। उसके हिलने-डुलने से आपको काफी अधिक बेचैनी होगी, जिससे आपके सिर में दर्द पैदा हो सकता है और आपको नींद आने में भी परेशानी हो सकती है।
कान से कीड़ा निकालने के उपचार
कान में अगर कोई कीड़ा चला जाए तो आपको अपने नजदीकी चिकित्सालय के पास जाना चाहिए। लेकिन अगर आप चिकित्सालय नहीं जा सकते हैं, तो कुछ घरेलू उपचारों का इस्तेमाल करके आप कान में गए हुए कीड़े को बाहर निकाल सकते हैं।
1. तेल डालकर
कान में आप सरसों या जैतून का तेल डाल सकते हैं, जिससे अगर कीड़ा आपके कान में जिंदा है, तो वह मर जाएगा। और अगर कीड़ा पहले से मर चुका है, तो वह तेल डालने के बाद बाहर आ सकता है। पर ऐसा तभी करें जब आपके आसपास कोई चिकित्सालय नहीं है और आपको बहुत अधिक परेशानी हो रही है।
2. लाइट की मदद से
अगर आपने कभी कान के रास्ते को ठीक से देखा है, तो आपको यह मालूम होगा कि कान के अंदर काफी अंधेरा होता है। अगर कोई कीड़ा उसके अंदर जिंदा फंसा हुआ है, तो आप कान के ऊपर कोई टॉर्च से लाइट दिखाएंगे तो कीड़ा लाइट की तरफ चलकर आएगा, जिससे वह कीड़ा बाहर निकल सकता है।
कान में कीड़े जाने के बाद सबसे बेहतर यही होगा कि आप किसी भी नजदीकी चिकित्सालय में जाकर अपनी परेशानी बताएं। घरेलू उपचार में चोट आने की काफी ज्यादा संभावना होती है। कान से कीड़े निकालते समय आप कान के पर्दे को भी चोट पहुंचा सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि आप चिकित्सालय जाकर ही कीड़े संबंधित समस्या का सही इलाज करवाएं।