iPhone 14 vs iPhone 13: नया धमाका, नए फीचर्स – यहाँ जानिए कौन है असली राजा!


आईफोन 14 और आईफोन 13 ये दो ऐसे मोबाइल हैं जिन पर आज कल इस सेल के माहौल में हर किसी की नजर बनी हुई है इसका सबसे बड़ा कारण कुछ ही समय में Flipkart और एमेजॉन पर आने वाली सेल है।

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल और अमेजॉन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल दोनों ही 8 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। यदि आप फ्लिपकार्ट के प्लस मेंबर और अमेजन के प्राइम मेंबर है तो 7 अक्टूबर 2023 से इन दोनों ही सेल का अर्ली एक्सेस मिल जाएगा।

NameStart DatePromo Link
Flipkart8th Oct 2023 (7th Oct Early Access)Big Billon Days Sale
Amazon8th Oct 2023 (7th Oct Early Access)Great Indian Festival

आईफोन 13 और आईफोन 14 दोनों की कीमतों में कम से कम 5000 से 10,000 का अंतर देखने को मिल सकता है। यह अंतर कुछ लोगों के लिए काफी कम और कुछ लोगों के लिए काफी ज्यादा हो सकता है। अगर आपका बजट बहुत कम है तो आपको यह जानना जरूरी है कि दोनों आई फ़ोन में से सबसे अच्छी डील कौन से आईफोन पर रहेगी।

अधिक पढ़े :-

यह तो तय है कि दोनों ही आईफोन पर कुछ न कुछ डिस्काउंट जरूर मिलेगा, Flipkart के Big Billion Days Sale के प्रोमो पोस्टर में यह तय हो गया है कि आईफोन 14 की शुरुआत प्राइस 50,000 से कम रहेंगी जिसमे आपको एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर ऐड करना होगा। लेकिन आईफोन 13 की कीमत का कुछ भी लीक सामने नहीं आया है।

iPhone 12 एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स के साथ लगभग ₹32,000 से शुरू होगा तो यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आईफोन 13 की कीमत लगभग 40 से 45,000 के बीच हो सकती है जो कि एक्सचेंज और बैंक ऑफर लगाकर और कम हो सकती है।

एप्पल के हर मोबाइल हमेशा ही काफी ज्यादा डिमांड होती है, और एप्पल का हर मोबाइल अपने आप में वैल्यू फॉर मनी होता है। पर अगर हम केवल आईफोन 13 और आईफोन 14 की बात करें तो दोनों की कीमतों के बीच काफी ज्यादा अंतर देखने को मिलता है।

Iphone 13 और iPhone 14 के बीच अंतर

FeatureiPhone 13iPhone 14
Display6.1-inch Super Retina XDR OLED display, 2532 x 1170 pixels, 460 ppi, 1200 nits max brightness (HDR)6.1-inch Super Retina XDR OLED display, 2532 x 1170 pixels, 460 ppi, 1200 nits max brightness (HDR)
ProcessorA15 Bionic chip with 4-core GPUA15 Bionic chip with 5-core GPU
RAM4GB6GB
Camera12MP wide + 12MP ultrawide rear cameras, 12MP front camera12MP wide + 12MP ultrawide rear cameras, 12MP front camera with autofocus
Video recording4K video recording at up to 60fps4K video recording at up to 60fps with Cinematic mode
Battery lifeUp to 19 hours of video playbackUp to 20 hours of video playback
Charging20W fast wired charging, 15W MagSafe wireless charging20W fast wired charging, 15W MagSafe wireless charging
Storage options128GB, 256GB, 512GB, 1TB128GB, 256GB, 512GB, 1TB
ColorsMidnight, Starlight, Pink, Green, Blue, (PRODUCT)REDMidnight, Starlight, Blue, Purple, (PRODUCT)RED
Other features5G connectivity, Face ID, Ceramic Shield display, IP68 water and dust resistance5G connectivity, Face ID, Ceramic Shield display, IP68 water and dust resistance, Emergency SOS via satellite, Crash Detection

iPhone 14 vs iPhone 13: कोन है वैल्यू फॉर मनी?

आईफोन 14 या आईफोन 13 दोनों ही बहुत खास मोबाइल है। मोबाइल इंडस्ट्री के मार्केट में इन दोनों ही मोबाइल ने अपने फीचर्स के बल पर काफी नाम बनाया हुआ है पर जब बात आती है इन दोनों की आपस में बेहतर होने की तो इनके बीच के कुछ ही अंतर सामने आते हैं।

iPhone 13 and iPhone 14  Comman Features
iPhone 13 and iPhone 14 Comman Features

आईफोन 13 और आईफोन 14 इन दोनों ही मोबाइल में कोई बहुत बड़े अंतर नहीं है आई फ़ोन 13 और आईफोन में एक जैसा डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर है और 90% सभी फीचर्स जो आईफोन 14 में है वे सभी आईफोन 13 में भी है। हालांकि रैम को 2GB अधिक बढ़ाया गया है जो कि आईफोन 13 में 4GB और आईफोन 14 में 6GB है।

दोनों ही 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 60FPS तक कर सकते हैं बैटरी लाइफ में भी कोई बहुत अधिक बदलाव नहीं दोनों ही दोनों IP68 रेटिंग के साथ आते हैं।

इन सभी फीचर्स की समानता को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आईफोन 13 और आईफोन 14 में कोई भी बड़ा बदलाव नहीं है अगर आपको इन दोनों में से किसी एक को चुनना है और अगर इन दोनों की कीमतों का अंतर 5,000 या 10,000 से ज्यादा है तो आईफोन 13 वैल्यू फॉर मनी होगा।

अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो सिर्फ लेटेस्ट आईफोन खरीदना चाहते हैं तो उस स्थिति में आप आईफोन 14 के साथ जा सकते हैं, नहीं तो आईफोन 13 और आईफोन 14 लगभग एक जैसे मोबाइल ही कहलाएंगे बस नाम और थोड़ा लुक का अंतर है।

अधिक पढ़े :-

क्या Iphone 13 और Iphone 14 का camera एक जैसा है ?

दोनों ही फ़ोन के साथ आपको 12MP wide + 12MP ultrawide rear cameras, 12MP front camera मिलते है इन दोनों ही मोबाइल के कैमरा लगभग एकजैसे है जिनके बीच में कोई भी बड़े अंतर को नहीं देखा जा सकता है।

iPhone 14 vs iPhone 13 में से वैल्यू फॉर मनी कौन है?

आईफोन 13 और आईफोन 14 इन दोनों ही मोबाइल में कोई बहुत बड़े अंतर नहीं है आई फ़ोन 13 और आईफोन में एक जैसा डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर है और 90% सभी फीचर्स जो आईफोन 14 में है वे सभी आईफोन 13 में भी है। हालांकि रैम को 2GB अधिक बढ़ाया गया है जो कि आईफोन 13 में 4GB और आईफोन 14 में 6GB है।


Leave a Comment