Iphone 14 खरीदने का सोच रहे हैं? ये ऑफर देगी आपको भारी डिस्काउंट और अन्य अद्भुत लाभ!


चारों ओर डिस्काउंट और सेल का माहौल बना हुआ है Flipkart, Amazon, और अन्य E-Com वेबसाइट अधिक से अधिक डिस्काउंट अपने विभिन्न प्रोडक्ट्स पर ला रही है इसमें उन सभी का फायदा हो सकता है जो काफी समय से किसी एक चीज़ को खरीदने का सोच रहे हैं परन्तु सही ऑफर न मिलने के कारण अभी तक उसे खरीद नहीं पाए हैं।

Flipkart की Big Billion Days Sale और Amazon की Great Indian Festival Sale दोनों ही सभी के लिए आठ तारीख यानी 8 अक्टूबर 2023 से शुरू होगी यदि आपके पास फ्लिपकार्ट का प्लस या एमेजॉन का प्राइम मेंबरशिप हैं तो यह दोनों सेल का अर्ली एक्सेस आपको 7 अक्टूबर 2023 को मिल जाएगा।

यह माना जा रहा है कि इन दोनों ही सेल में जो प्रोडक्ट्स सबसे ज्यादा लोगों की पसंद बनेगा वह Iphone 14 और Iphone14 Plus ही होंगे। हालांकि हर साल जब भी यह सेल आती है तो एप्पल के मोबाइल्स ही सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहते हैं सभी ई कॉमर्स वेबसाइट अपने – अपने प्लेटफार्म पर ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट देकर कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने की कोशिश करती है।

WebsiteSale Start DateEarly Access Date
Flipkart8th october 20237th october 2023 (Only For Plus Memebers)
Amazon8th october 20237th october 2023 (Only For Prime Memebers)

Iphone 14 और Iphone 14 Plus की कीमत क्या होगी?

ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट दोनों यह काफी अच्छी तरह से जानते हैं कि अगर इस सेल में कोई मोबाइल सबसे ज्यादा ट्रेंड में होगा तो बह Iphone ही होगा और हाल ही में Iphone 15 के लॉन्च के बाद से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि Iphone 15 से नीचे वाले सभी मॉडल्स यानी Iphone 14, 13, और 12 इन सभी के प्राइज काफी ज्यादा कम हो जाएंगे।

सबसे ज्यादा अगर कोई मोबाइलस लोगों के बीच में पॉपुलर होगा तो वह Iphone 14 के अलग-अलग मॉडल्स ही होंगे जिसमें से Iphone 14 और Iphone 14 Plus पर दोनों ही वेबसाइट्स पर काफी ज्यादा ऑफर्स देखने को मिलेंगे।

Flipkart Big Billion Days Sale
Screenshot Source From Flipkart App

फ्लिपकार्ट के हाल ही के बिग बिलियन डेस प्रोमो पोस्टर मैं यह तो तय हो गया है कि Iphone 14 की प्राइस 50,000 से कम से शुरू होगी हालांकि यह प्राइस बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के साथ ही मिलेंगी। बिना किसी ऑफर के यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी प्राइस 50,000 से 55,000 के बीच में होगी।

वहीं अगर हम Iphone 14 Plus की बात करें तो उसी प्रोमो पोस्टर में यह तय हो गया कि Iphone 14 Plus की प्राइस बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ 50,000 से 60,000 के बीच में होगी। फ्लिपकार्ट के प्रोमो पोस्टर में यह दिखाया गया है कि आपको एक्सचेंज ऑफर में 30,000 तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

Iphone 14 पर सबसे बेहतरीन ऑफर यह होगा

अगर आपने यह तय कर लिया है कि आपको इस सीज़न आने वाली सेल में Iphone 14 खरीदना है तो आपको इस ऑफर के बारे में जानना बहुत जरूरी है। Iphone हमेशा से सभी के बीच में बहुत लोकप्रिय होते हैं और सेल का यह माहौल हम सभी को Iphone खरीदने की ओर अधिक आकर्षित कर देता है, क्योंकि इसमें हमें Iphone काफी सस्ते दाम पर खरीदने का मौका मिल जाता है।

पर अगर आपको Iphone 14 सबसे कम दाम पर खरीदना है तो उसके लिए आपके पास अगर पहले से कोई Iphone यानी एप्पल का कोई भी मोबाइल है और आपके पास किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है जैसे एचडीएफसी आई सी आई या एक्सिस बैंक तो आप एक्सचेंज और बैंक ऑफर के साथ सबसे कम दाम पर Iphone खरीद सकते हैं।

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि इन सभी डील में सबसे अच्छी डील किस मोबाइल पर होगी और कौन सा मोबाइल लेना सबसे सही साबित होगा तो हम आपको यह बता दें कि सभी स्पेसिफिकेशंस और सभी फीचर्स को देखते हुए हमारा यह मानना है कि अगर आपको आईफोन 13 40,000 तक मिल जाता है और अगर आपको आईफोन 14, 50,000 के ऊपर मिल रहा है तो आईफोन 13 लेना सबसे सही निर्णय हो सकता है खैर यह हमारा मानना है, आप अपनी जरूरत के हिसाब से सही मोबाइल खरीद सकते हैं


Leave a Comment