I Don’t Know Meaning In Hindi | आई डोन्ट नो मीनिंग इन हिंदी


I Don’t Know Meaning In Hindi : हेलो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम I don’t know की हिंदी मीनिंग जानेगे। यह वाक्य हम दिन में कई बार सुनते है , और इसका यूज़ भी करते। यह वाक्य दिन में हजार बार बोलते है। स्कूल , कॉलेज , ऑफिस , मूवी , टीवी सभी जगह हमने ये वाक्य को सुना होगा।

कई बार लोग इसका यूज़ बिना हिंदी मीनिंग जाने भी कर देते है , लेकिन यह गलत है , बिना हिन्दी मीनिंग जाने हमे इसका यूज़ नहीं करना चाइये। बैसे तो यह बहुत ही common वाक्य है जिसे रोजमर्रा की लाइफ हम इस्तेमाल करते है। तो चलिए जानते है ी don’t know का हिंदी मीनिंग।

Also Read

I Don’t Know Meaning In Hindi

I don’t know का हिंदी मीनिंग “मैं नहीं जानता” होता है , इसका हिंदी में अलग-अलग मीनिंग होते है जैसे कि मैं नहीं जानता , मुझे नहीं पता , लोग अक्सर “I” को हटा कर भी केवल don’t know बोलते है उसका हिंदी मीनिंग “नहीं पता” होता है। इसी प्रकार इसके बहुत सरे हिंदी मीनिंग होते है जैसे की मुझे नहीं मालूम , क्या पता , आदि होते है।

I don’t knowमैं नहीं जानता , मुझे नहीं पता

Use of I don’t Know

इसमें हम I don’t know के यूज़ के बारे में देखेंगे , जैसे हमे पता है इसका यूज़ हम अपनी निजी जिंदगी में कई बार करते है। I Don’t know एक ऐसा वाक्य है जो हमारी बात चीत में कई बार यूज़ होता है। तो चलिए जानते है इसके यूज़।

SentenseMeaning In Hindi
I don’t know who sent me 1000 bucks.मुझे नहीं पता कि मुझे 1000 रुपये किसने भेजे।
My father says that they don’t know his date of birth.मेरे पिता कहते हैं कि वे उनकी जन्मतिथि नहीं जानते हैं।
I don’t know which is the correct direction to reach Pachmarhi.मुझे नहीं पता कि पचमढ़ी पहुंचने के लिए कौन सी दिशा सही है।
The doctor says that he doesn’t know the exact disease of my grandpa.डॉक्टर कहता है कि उसे मेरे दादाजी की सही बीमारी का पता नहीं है।
Today in my house don’t know from where a dog entered.आज मेरे घर में न जाने कहाँ से कुत्ता घुस गया।

Synonyms of I don’t Know

इसमें हम I don’t know के synonyms के बारे में जानेगे , synonyms का हिंदी मीनिंग समानर्थी होता है , अलग-अलग शब्द जिनके अर्थ सामान निकले उन्हें समानर्थी शब्द कहते है।

  • I have no clue
  • I can find out for you
  • I have ‘t looked at that yet
  • I will double-check and let you know.
  • I am not sure about that.

Opposite of I don’t Know | अपोजिट ऑफ़ आई डोन्ट नो

इसमें हम opposite of I don’t know देखेंगे , अपोजिट का हिंदी मीनिंग उल्टा होता है जैसे की , मुझे नहीं पता I don’t know का हिंदी मीनिंग है वैसे ही इसका अपोजिट वर्ड मुझे पता है I Know होता है , ऐसे बहुत सरे अपोजिट वर्ड होते है जैसे कि –

  • I Know
  • I agree
  • I concur
  • Correct
  • I know right.

Difference between I don’t know and don’t know

जेसे की हम जानते है , I don’t know को हम don’t know भी बोल सकते है , I don’t know को हम we don’t know भी बोल सकते है we don’t know का हिन्दी मीनिंग “हमे नहीं पता” होता है , ऐसे हम बहुत सरे वाक्य बना सकते है जैसे की –

  • You don’t know
  • God knows
  • They don’t know
  • She don’t know

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने जाना कि I Don’t Know का हिंदी मतलब क्या होता है और इस वाक्य से जुड़े हुए तमाम तथ्य और अन्य चीजें हमने आपके सामने रखी हम आशा करते हैं कि आपको इस वाक्य का सही मतलब समझ आ गया होगा।

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चूके हैं यह एक ऐसा वाक्य है जिसे हम रोज़मर्रा की जिंदगी में, उठते बैठते, पढ़ते समय व अन्य किसी कार्य को करते हुए बहुत उपयोग में लाते हैं।

अगर हम इसका हिंदी मतलब देखे तो उस शब्द को हम बेइंतिहा उपयोग करते परन्तु अगर आपकी किसी से इंग्लिश में बातचीत हो रही हो तो आप “मुझे नहीं पता” को I Don’t Know का उपयोग करके बोल सकते हैं


Leave a Comment