God Bless You Meaning In Hindi | गॉड ब्लेस्स यू मीनिंग


हेलो दोस्तों आज के आर्टिकल में God Bless You का हिंदी मीनिंग देखेंगे। ये वाक्य हमने अपने व्हाट्सप मैसेज , इंस्टाग्राम मैसेज , ट्विटर पर बहुत बार देखा होगा। हम जब बर्थडे विश करते है। तब भी हम इस वर्ड का यूज़ करते है। God bless you एक ऐसा शब्द है जिसको हम अपनी ज़िन्दगी में बार – बार प्रयोग करते है।

अपने देखा होगा लोग जब अपने से बड़े के पैर पड़ते है तो हमारे बड़े हमे यही बोलते है कि God bless you. जब हम किसी को बधाई देते है तब भी हम इस वाक्य का यूज़ करते है। तो आयिये जानते है God bless u का हिंदी मीनिंग क्या होता है।

God Bless You Meaning In Hindi | गॉड ब्लेस्स यू मीनिंग इन हिंदी

God Bless You का हिंदी मीनिंग “भगवान आपका भला करे ” होता है, इसके बहुत सारे हिंदी मीनिंग होते है जैसे की भगवान आप पर कृपा करे , भगवान तुम्हरी इक्छा पूरी करे आदि हिन्दी मीनिंग होते है Stay god bless you का हिन्दी मीनिंग भी भगवान आपका भला करे होता है।

God Bless Youभगवान आपका भला करे , भगवान आप पर कृपा करे

ये भी पढ़े –

Use of God Bless You | यूज़ ऑफ़ गॉड ब्लेस्स यू

इसमें हम Use of God Bless You के बारे में देखेंगे , God Bless You को हम कई बार यूज़ करते है जैसे की happy birthday dear , god bless you ऐसे हम इस वाक्य का यूज़ करते है।

  • किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की सुभकामनाये देते वक़्त आप कह सकते है God Bless You.
  • अगर आपकी कवी कोई मदद करे तो आप बदले मई उसे धन्यवाद बोलने के साथ साथ इस वाकया का इस्तेमाल भी कर सकते है.
  • आप अपने छोटे भाई, बहन, भतीजे, आदि को भी सुभकामना के रूप में God Bless You बोल सकते है

Example Sentences With God Bless You

दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया इस शब्द को आप शुभकामना देने हेतु किसी भी व्यक्ति को बोल सकते हैं। वैसे तो ये वाक्य ज्यादातर आपसे बड़े द्वारा आपको बोला जाता है परंतु आम तौर पर किस तरह के वाक्यों मैं गॉड ब्लेस यू का उपयोग होता है अब हम उन्हें देखेंगे।

कुछउद्धरणों के साथ समझेंगे कि गॉड ब्लेस यू का इस्तेमाल हम कहाँ-कहाँ और किस तरह से करते हुए देखते हैं अपने मूवी, टीवी सीरियल और कई जगहों पर इस वाक्य का उपयोग होते हुए हजारों बार देखा चलिए आज उनमें से कुछ कॉमन उदाहरण उठाते हैं और आपको उनके बारे में बताते हैं।

Hey child thanks for helping me, God bless you.हे बच्चे, मेरी मदद करने के लिए धन्यवाद, भगवान आपका भला करे
I thank god for giving me such a great daughter. God bless her.मुझे इतनी अच्छी बेटी देने के लिए मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं। भगवान उस पर कृपा करें।
God bless everyone who does good deeds.अच्छे कर्म करने वालों पर ईश्वर कृपा करें।

दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने यह जाना की God Bless You को हिंदी में क्या बोला जाता है यह हम कहें तो गॉड ब्लेस यू का हिंदी में क्या अर्थ होता है। यह वाक्य हजारों दफा सुने जाने के कारण हर व्यक्ति के दिमाग में आता है कि आखिर इसका मतलब हिंदी में होता क्या है।

हमारी कोशिश थी कि आपको इसका अर्थ आसान भाषा में समझा सकें ताकि आपका यह सवाल हमारी इस पोस्ट के साथ ही ख़तम हो जाये और आपको इसका हिंदी मतलब पूरी डिटेल्स के साथ समझ आ जाये।


Leave a Comment