भोपाल से चलने वाली दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का समय जारी हुआ: इंदौर-जबलपुर का सफर 8.40 घंटे में पूरा करेगी


इंदौर – भोपाल – जबलपुर के बीच शुरू होने वाली दो नई दे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की प्रस्तावित समय सारणी सामने आ गयी है। समय सारणी के मुताबिक इंदौर से जबलपुर का सफर 8.40 घंटे में पूरा सकेगा। इसका हाल्ट रानीकमलपति रेलवे स्टेशन नहीं बल्कि भोपाल जँक्शन तय किया गया है।

इंदौर से जबलपुर की दूरी 8.40 घंटे में तय करने के लिए इंदौर से सुबह 5.50 बजे रवाना होकर 9.10 बजे भोपाल पहुंचेगी, जो करीब 3.20 घंटे का सफर होगा। फिर किसी अन्य ट्रेन नंबर से यह भोपाल से जबलपुर के लिए सुबह 9.25 बजे रवाना होगी जो दोपहर 2.00 बजे जबलपुर पहुंचेगी इस प्रकार वंदे भारत एक्सप्रेस इंदौर से जबलपुर पहुंचने में लगभग 8.40 घंटे का समय लेगी।

इंदौर-भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी

यह ट्रेन दो अलग-अलग नंबरों से इंदौर और जबलपुर के बीच चलेगी, जिसमें ट्रेन संख्या 20911-12 इंदौर से भोपाल और 20951-52 भोपाल से जबलपुर जाएगी। 1128 यात्री सीटों वाली इस ट्रेन में कुल 16 कोच हैं जिनमें 14 एसी चेयर कार और 2 एक्जीक्यूटिव क्लास कोच शामिल हैं।

इन्दौर से भोपाल (Train Number 20911)
StationArrivalDeparture
Indore Jn (INDB)NA5.50 AM
Ujjain Jn (UJN)6.40 AM6.45 AM
Bhopal Jn (BPL)9.10 AM NA
भोपाल से जबलपुर (Train Number 20951)
StationArrivalDeparture
Bhopal Jn (BPL)NA9.25 AM
Narmadapuram (NDPM)10.25 AM10.26 AM
Itarsi Jn (ET)10.45 AM 10.55 AM
Pipariya (PPI)11.43 AM11.45 AM
NARSINGHPUR (NU)12.43 PM12.45 PM
Jabalpur (JBP)2.00 PMNA

इन्दौर-जबलपुर के लिए 10 से 11 घंटे तक लग जाते थे

मध्य प्रदेश को मिलने वाली दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों से पहले इंदौर और जबलपुर के बीच यात्रा करने में 10 से 11 घंटे लगते थे। भारत की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से यह समय घटकर लगभग 8.40 घंटे रह जाएगा, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

जबलपुर से भोपाल (Train Number 20952)
StationArrivalDeparture
Jabalpur (JBP)NA2.30 PM
NARSINGHPUR (NU)3.26 PM3.28 PM
Pipariya (PPI)4.26 PM4.28 PM
Itarsi Jn (ET) 5.25 PM5.35 PM
Narmadapuram (NDPM)5.54 PM5.55 PM
Bhopal Jn (BPL)7.10PMNA
भोपाल से इंदौर (Train Number 20912)
StationArrivalDeparture
Bhopal Jn (BPL)NA7.25 pM
Ujjain Jn (UJN)9.30 PM9.35 PM
Indore Jn (INDB)10.45 PM NA

रविवार छोड़कर, 6 दिन चलेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस

आपको बता दें कि भोपाल रेलवे बोर्ड द्वारा घोषित प्रस्तावित टाइम टेबल के अनुसार मध्य प्रदेश में 27 जून से नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेंगी। दोनों ट्रेनों को प्रधानमंत्री 27 जून को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से सुबह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

प्रधानमंत्री 27 जून को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम 40 मिनट का होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रानी कमलापति स्टेशन से दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जिनमें से एक इंदौर और दूसरी जबलपुर के लिए रवाना होगी। रेलवे अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि यह कार्यक्रम प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 पर होगा, जिसमें प्रधानमंत्री इन दोनों ट्रेनों को सुबह 10.30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।


Leave a Comment