ध्यान दें! आपका मोबाइल आपकी बातें सुन रहा है? चौंकाने वाला खुलासा, और जानें कैसे आप खुद को बचा सकते हैं


क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि जिस बारे मैं आप सोच रहे हैं और अपने दोस्तों या परिवार में बात कर रहे हैं, और आपको उसी चीज़ से जुड़ी हुई एड्स दिखने लगती हैं? या फिर उसी तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर दिखने लगते हैं।

शायद हम सभी में से ज्यादातर लोगों को यह केवल एक इत्तेफाक लगता होगा, पर ऐसा बिल्कुल नहीं है। इसके पीछे एक टेक्नोलॉजी है जो हमेशा काम कर रही है। इसी तरह बड़ी-बड़ी कंपनियाँ अपने प्रोडक्ट को सही ग्राहक को बेच पा रही हैं।

किस तरह सुनता है मोबाइल हमारी बातें?

how do google listen you
Image by Ilo from Pixabay

जब भी हम कोई नया मोबाइल खरीदते हैं, तो हम उसमें अलग-अलग तरह के एप्स डाउनलोड करते हैं और अगर आप रेगुलर ऐप्स को डाउनलोड करते हैं, तो आपको पता होगा कि ऐप डाउनलोड करने के बाद कुछ परमिशंस मांगती हैं, जैसे कि कैमरा, स्टोरेज, आदि की परमिशन।

उन्हीं परमिशंस में एक परमिशन होती है माइक्रोफोन की, जिसे अगर आप एक बार Allow कर देते हैं, तो App चाहे तो बैकग्राउंड में भी आपके माइक्रोफोन काइस्तेमाल करके आपके आसपास होने वाली सारी बातें सुन सकती हैं।

ज्यादातर यह चीजें गूगल और फेसबुक द्वारा की जाती हैं, खासकर गूगल में, जहां बाय डिफ़ॉल्ट ये सारी परमिशंस इनेबल होती हैं। आप चाहे तो मैन्युअली इन्हे बंद भी कर सकते हैं।

यूजर को ट्रैक करने से क्या होता है?

दुनिया में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने बाले सभी यूजर Google और Facebook के बारे तो काफी अच्छे से जानते हैं और अच्छे से जानते हैं कि जितने उसर्स रोज Facebook और Google इस्तेमाल करते हैं, उसके मुकाबले इस तरह की वेबसाइट कोई और नहीं है।

तो Facebook और Google कोशिश करते हैं कि हर व्यक्ति की ज्यादा से ज्यादा व्यक्तिकता जानकारी हासिल कर सके, जिससे बाद में उस व्यक्ति से जुड़ी हुई एड्स उसे दिखा सके, ऐसा करने पर वे सही कस्टमर को सही प्रोडक्ट की एड्स अधिक दिखा सकते हैं।

अपने कभी नोटिस किया होगा कि जब आप Google पर किसी प्रोडक्ट के बारे में सर्च करते हैं, तो उसके तुरंत बाद से आपको उस प्रोडक्ट से जुड़ी हुई अलग-अलग एड्स दिखने लगती हैं, तो इसके पीछे इन सभी ट्रैकिंग्स का ही हाथ होता है जो Google और Facebook लगातार उसर्स के ऊपर करते हैं।


कैसे बच सकते है?

अगर आपको भी लग रहा है कि जो एड्स आपको दिखाई जा रही हैं, आप उनके बारे में बात करते रहते हैं, तो हो सकता है कि आपका मोबाइल भी आपकी सारी बातें सुन रहा हो। इस चीज से बचने और इसे सुनिश्चित करने के लिए आप नीचे दिए हुए इंस्ट्रक्शंस का पालन कर सकते हैं।

सबसे पहले आप अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाएं, वहां गूगल ऑप्शन मिलेगा। गूगल के ऑप्शन में जाने के बाद ‘Manage Your Google Account’ पर क्लिक करके आपको ‘Data and Privacy’ टैब पर जाना है, वहाँ ‘Web & App Activity’ ऑप्शन होगा। इस पर क्लिक करके आप देख सकते हैं कि आपका Voice & Audio Activity इनेबल है या नहीं। अगर आप इसे डिसेबल करना चाहते हैं तो उसके सामने के टिक को हटा दें।


Leave a Comment