भारत में रहने वाली कई महिलाएं ऐसी है जो अपनी गृहस्थी में हाथ बंटाना चाहती परन्तु परिवार से सपोर्ट न मिलने के कारण वह कभी-कभी पीछे रह जाती है पर आज उन्हीं महिलाओं के लिए एक ऐसा बिज़नेस आइडिया आपके सामने ला रहे हैं जिसे आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से शुरू करके हर महीने हजारों रुपए कमा सकते हैं।
वैसे तो यह बिज़नेस कोई भी व्यक्ति कर सकता है पर खासकर वे महिलाएं जो घर में रहकर काम करना चाहती है उनके लिए यह वरदान से कम नहीं है। इसे शुरू करना इतना आसान है कि केवल आप अपने मोबाइल और इंटरनेट की मदद से शुरू कर सकते हैं।
इस बिज़नेस को हम रीसेलिंग बिज़नेस के नाम से भी जानते हैं जो पिछले दो तीन सालों से भारत में कॉफी ज्यादा लोगों के बीच पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका बन कर सामने आया है। इसे शुरू करने के लिए केवल आपके पास मोबाइल और इंटरनेट का होना काफी है।
क्या होता है Reselling Business?
Reselling जिसे Drop shipping भी कहा जाता है, Reselling यानी वह बिज़नेस जिसमें न तो आपको कोई भी प्रॉडक्ट मैन्युफैक्चर करना है और ना ही किसी भी प्रॉडक्ट की इन्वेंटरी अपने पास रखना है यानी रिसेलिंग में आप किसी और के प्रॉडक्ट को अपना मार्जिन जोड़ कर बेच सकते है ,
उदाहरण के लिए यदि कोई सप्लायर एक शर्ट ₹300 में आपको दे रहा है तो आप आपके कस्टमर को उसे ₹500 में बेच सकते हो जिसमें ₹200 आपका प्रॉफिट मार्जिन होगा। मार्केट में कई ऐसी ऐप्स मौजूद हैं जिसमें आपको बहुत ही कम कीमत में अनेक प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे जिसे आप सीधे अपने कस्टमर को अपने सोशल मीडिया के जरिये बेच सकते हैं।
जब भी आपको कोई भी ऑर्डर मिलेगा तो आपको केवल रीसेलिंग ऐप में जाकर उस प्रॉडक्ट का एक कैश ऑन डेलिवरी ऑर्डर प्लेस करना होगा जिसमें आपको कस्टमर की डिटेल्स और अपना मार्जिन ऐड करके ऑर्डर को प्लेस करना होगा।
इसके बाद कस्टमर तक प्रॉडक्ट भेजने की जिम्मेदारी रिसेलिंग ऐप की होती है और जब भी आपका वह प्रॉजेक्ट कस्टमर को डिलीवर हो जाएगा तो उसके कुछ दिनों के बाद आपका प्रॉफिट मार्जिन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
कैसे शुरू कर सकते है Reselling बिज़नेस?
रिसेलिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको मार्केट में मौजूद किसी रिसेलिंग ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा इसके बाद सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप किस तरह के प्रोडक्ट्स को सेल करना चाहते हैं।
इन सभी एप्स में आपको कई प्रकार की कैटेगरीज और प्रोडक्ट्स मिलेंगे आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप किस कैटेगरी के प्रॉडक्ट को बेहतर तरह से लोगों को बेच सकते हैं उसके बाद आपको उसी कैटेगरी से मिलता जुलता एक इंस्टाग्राम पेज बनाना होगा।
फिर आपको रेगुलर अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट वारिस अपलोड करके अलग अलग तरह की मार्केटिंग करना होगा जिनमें से ज्यादातर फ्री होती है धीरे धीरे आपको कुछ ऑर्डर्स आना शुरू हो जाएंगे जिसे आप बाद में फेसबुक ऐड चलाकर और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं।
सबसे अच्छी Reselling Apps
बैसे तो मार्केट में कई सारी Reselling ऐप्स है पर केवल कुछ ही ऐसी ऐप्स हैं जिनमें आपको कई तरह के प्रोडक्ट्स और एक अच्छा कस्टमर सपोर्ट मैनेजमेंट मिलेगा जिसमे आप आसानी से रिसेलिंग शुरू कर सकते हैं।
यदि आप बिना किसी एप के Reselling शुरू करना चाहते हैं तो आपको डायरेक्ट किसी सप्लायर से कॉन्टैक्ट करना होगा जो की थोड़ा मुश्किल प्रोसेसर होता है इसलिए शुरू करने के तौर पर आप किसी रिसेलिंग ऐप को ही चुनें।
- Glowroad: मौजूदा समय में भारत में मौजूद सभी रिसेलिंग एप्स में सबसे बेहतर Glowroad है, ऐसा इसलिए कि इसमें कई प्रकार की वैराइटी मौजूद है जो की महिलाओं के लिए रिसेलिंग बहुत ही ज्यादा आसान बना देती है इसमें आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी प्रॉडक्ट या किसी भी कैटेगरी से जुड़े हुए प्रोडक्ट्स को आसानी से रिसेल कर सकते हैं इसका इंटरफेस काफी ज्यादा आसान।
- Shop101: शॉपस 101 भी एक बहुत ही बढ़िया रीसेलिंग एप्प है परंतु इसमें प्रोडक्ट्स की प्राइस Glowroad के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होती है पर ऐसा देखा गया है कि Shop101 के प्रोडक्ट्स की Quality भी Glowroad के मुकाबले थोड़ी बेहतर होती है पर इसमें इतनी ज्यादा वैराइटी मौजूद नहीं है जितनी कि ग्लोरोड में मौजूद।